जय ठाकुर, सोलन, 04 दिसंबर ।
सोलन नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव अब 7 दिसंबर से पहले करवाए जाएंगे जिला प्रशासन ने चुनाव के लिए पार्षदों को 3 दिन का समय दिया है ।
शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र में हादसा ,चार लोगों की मौत…
एडीसी सोलन अजय यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार को मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव करवाए जाने के लिए दिन तय किया गया था लेकिन इस दौरान केवल एक पार्षद ही पहुंचे जबकि भाजपा व कांग्रेस के कोई भी पार्षद बैठक में नहीं आए
जिसकी वजह से आज चुनाव नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि अगली तारीख जल्द तय की जा रही है अजय यादव ने कहा कि 72 घंटे के अंदर चुनाव की तारीख व समय तय कर दिया जाएगा। 7 दिसंबर से पहले मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव करवाए जाएंगे
आपको बता दें कि सोलन नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस काफी परेशान है बहुमत में होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी को यहां पर क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है
सोलन नगर निगम में कुल 17 पार्षद है जिसमें से 9 कांग्रेस के हैं जबकि 7 भाजपा के हैं और एक निर्दलीय है बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी कांग्रेस पार्टी में आपसी लड़ाई की वजह से मेयर का चुनाव नहीं हो पा रहा है
पांच धड़ों में बंटी है प्रदेश भाजपा,बोले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव
यही वजह है कि सोमवार को कांग्रेस का कोई भी पार्षद चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नहीं पहुंचा वहीं भाजपा की नजरे कांग्रेस के नाराज पार्षदों पर है भाजपा को उम्मीद है कि यदि कांग्रेसी पार्षदों में सहमति नहीं बनी तो इसका लाभ उन्हें मिल सकता है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com