सोलन, 04 दिसंबर ।
सोलन ज़िला में प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने दी।
Solan News: 07 दिसंबर को होंगी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव
डॉ. उप्पल ने कहा कि पीएम जन आरोग्य कार्ड-गोल्डन कार्ड बनाने के लिए नगर निगम सोलन में 05 दिसम्बर, 2023 को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 06 दिसम्बर को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय नालागढ़ तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कुनिहार में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 07 दिसम्बर, को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कण्डाघाट में इन विशेष शिविरों का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित विभिन्न लाभार्थियों की सूची खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी और आशा कार्यकर्ताओं के पास उपलब्ध है।
शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र में हादसा ,चार लोगों की मौत…
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी से आग्रह किया है कि पात्र लाभार्थियों को इन शिविरों की जानकारी दें ताकि सभी पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा सकें।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com