जी डी शर्मा। राजगढ, 04 नवम्बर।
प्रदेश में भाजपा पांच धड़ों में बंटी है इसलिए प्रदेश की जनता ने भाजपा को विपक्ष में बिठाया है यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव किया ने राजगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहीं
Solan News: हिमाचल में प्रदीप ठाकुर गुट को दी जाए मान्यता
राजीव किमटा यहां भाजपा पर जमकर बरसे उन्होंने कहा की भाजपा की कथनी व करने में भारी अंतर है जो भाजपा सबका साथ सबका विकास का नारा लगाती है मंगल भाजपा ने तो आपदा के समय में भी प्रदेश की जनता का साथ नहीं दिया ।
प्रदेश सरकार ने मानसून में आई आपदा के समय विधानसभा में प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा ।
मगर केंद्र सरकार ने इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं नहीं ना कि प्रदेश के तीन भाजपा सांसदो ने इसके लिए कोई प्रयास किया । इतना ही नहीं प्रदेश के भाजपा सांसद शायद नहीं चाहते थे कि इस इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाये ।
इसके साथ साथ प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का लगभग 12 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की रिपोट केद्र सरकार को भेजी जिसमें से केंद्रों सरकार की और से कोई सहायता प्रदेश सरकार को नहीं मिल पाई इसके साथ साथ वर्तमान में प्रदेश के
भाजपा सांसदो की सांसद निधी जो लगभग 75 करोड़ रुपये केद्र सरकार के पास बकाया पड़ी है । और अब लोकसभा चुनाव में केवल कुछ महीनों का समय बचा है और यह राशि लगभग डेढ़ साल से नहीं मिली है इतना ही नहीं शिमला के सांसद सुरेश कश्यप की भी लगभग
10 करोड़ रूपये की राशि केंद्र सरकार के पास बकाया पड़ी है । अब ये जनता का पैसा कब जनता को मिल पाएगा । अगर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां से सांसद व विधायक दोनों की भाजपा के रहे हैं । मगर फिर भी विकास नहीं हो पाया भाजपा ने
राजगढ़ में पर परिवहन निगम का सब डिपो तो खोल दिया मगर यहां केवल सब डिपो का बोर्ड लगा सुविधा कुछ नहीं मिल पाई । इसके साथ साथ अनेक ऐसी घोषणाएं हे जिसमें कोई कार्य नहीं हो पाई सारी घोषणाएं फाईलों में दब गई ।
दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा के बाद भी प्रदेश में चल रही कांग्रेस सरकार का कार्यकाल उपलब्धियो भरा रहा है जिसकी तारीफ विश्व बैंक ,निती आयोग ,व भाजपा नेता शांता कुमार कर चुके ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसके लगभग 45 सौ करोड़ रुपये का प्रावधान करके हर आपदा प्रभावित परिवार सहायता प्रदान की और नियमों में संशोधन करके प्राकृतिक राहत आपदा नियमों में संशोधन करके आपदा प्रभावित परिवारों को मिलने वाली राशि में भारी भरकम वृद्धि की
ताकि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मिल सके । इतना ही नहीं यहां पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में भी अनेक विकास परियोजना चल रही है । भाजपा सरकार के समय जिन विकास परियोजनाओं के प्राकंलन तैयार किये गये थे ।
वह विकास कार्य भी आरंभ नहीं हो सके जबकि केंद्र व प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकारें थी । मगर कांग्रेस ने संता में आते ही इन सभी विकास कार्य के दस्तावेज पूरे करके इनके लिए वजट का प्रावधान किया ।
जिसके तहत पच्छाद विधानसभा की नौ सड़को के लिए 75 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है । इसी तरह और भी अनेक विकास परियोजनाओं के लिए राशि स्वीकृत की गई है ।
सिरमौर में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं व जों की फसलों का होगा बीमा
इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस द्वारा चुनाव के समय जनता से जो वादे किये गये थे उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा रहा है । इस मौका पर प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी ,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर,ब्लाक महा सचिव प्रदीप कंवर ,
सेवादल के जिला अध्यक्ष हरदेव राणा ,औ बी सी सैल के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा , शंकुतला प्रकाश ,अमन ठाकुर,संजीव तोमर,अजुन ठाकुर,आदि मौजूद रहे ।।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com