शिमला, 14 दिसंबर।
शिमला जिला कर टुट्टू ब्लॉक के कोट पंचायत में आज पहुंची यात्रा, सांसद सुरेश कश्यप विषेश रुप से रहे मौजुद, लोगों को केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी।
केंद्र सरकार मददगार सरकार, प्रदेश को मिले 633.73 करोड़ : बिंदल
प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा का कारवां आगे बढ़ रहा है।यात्रा के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और मौके पर ही लोगों को कई योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है।
इसी चरण में आज शिमला जिले के टुटटू ब्लॉक में विकसित भारत संकल्प यात्रा कोट पंचायत पहुंची जहां पर सांसद सुरेश कश्यप,भाजपा नेता रवि मेहता सहित अन्य लोग मौजुद रहे।
इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्र सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा उठाने का लोगों से आह्वान किया और कहा कि केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन,आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, आवास,गरीब कल्याण अन्न योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के जीवन स्तर में
बेहद सुधार लाया है। इस दौरान शिमला ग्रामीण से भाजपा के प्रत्याशी रहे रवि मेहता ने भी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीब वर्ग के लिए काम कर रही है और अब घर द्वार पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को केंद्र
जिला सिरमौर के किसान ने ऑर्गेनिक तरीके से उगा दिए 20-20 किलो के कद्दू…
सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कोट पंचायत में लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
हिमाचल की संस्कृति की झलक भी पेश की। यात्रा के दौरान लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और मौके पर आधार कार्ड भी बनाए गए।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com