सोलन, 14 दिसंबर ।
लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह 17 दिसम्बर, 2023 को सोलन ज़िला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।’
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कारवां जारी
विक्रमादित्य सिंह 17 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे सोलन ज़िला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामशहर में तहसील भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री तदोपरांत प्रातः 11.30 बजे राजकीय महाविद्यलाय रामशहर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। विक्रमादित्य सिंह इसी दिन दोपहर 02.00 बजे नालागढ़ स्थित इंडोर स्टेडियम किरपालपुर तथा दोपहर 02.20 बजे नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग (पंजाब राज्य) पर
क्षतिग्रस्त दभोटा पुल का निरीक्षण करेंगे। लोक निर्माण मंत्री दोपहर 02.45 बजे नालागढ़ उपमण्डल के पंजैहरा में उप तहसील भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री तदोपरांत सांय 03.00 बजे ग्राम पंचायत बगलेहड की तमडोह-पेहरूड़, वेद का जोहड-छनोबरी तथा नवांनगर-अम्बवाला मार्ग के मैटलिंग, टारिंग तथा क्रॉस ड्रेनेज कार्य का लोकार्पण करेंगे।
केंद्र सरकार मददगार सरकार, प्रदेश को मिले 633.73 करोड़ : बिंदल
विक्रमादित्य सिंह तत्पश्चात सांय 03.30 बजे नाबार्ड के तहत गुज्जरहट्टी-तलाउ-पुरला-खोबला-कनरूघाट तक पक्के सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखेंगे।
युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री इसी दिन सांय 04.15 बजे नालागढ़ स्थित पुराना छात्र विद्यालय में 8वीं नालागढ़ वार्षिक खेल प्रतियोगिता के सम्मान समारोह में उपस्थित रहेंगे।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com