कुलवंत ठाकुर, नाहन, 14 दिसंबर ।
सिरमौर जिला के किसान रोशन लाल ने ऑर्गेनिक तरीके से कद्दू का उत्पादन करके नया रिकॉर्ड कायम किया है। ग्राम पंचायत रामा धौण के रहने वाले रोशन लाल ने कद्दू की एक बेल से अब तक 5 क्विंटल कद्दू का उत्पादन कर डाला है।
ITI मंडी में 16 दिसम्बर को कैंपस साक्षात्कार में दसवीं, 12वीं, स्नातक तथा आईटीआई पास करे आवेदन
खास बात यह है कि एक-एक कद्दू का वजन 15 से 20 किलो तक है। आम तौर पर कद्दू की बेल 1 वर्ष में सूख जाती है लेकिन रोशन लाल द्वारा लगाई गई
कद्दू की यह बेल बीते 3 वर्षों से लगातार फसल दे रही है रोशन लाल द्वारा किए गए इस कारनामे से क्षेत्र के लोग काफी हैरान है। धौण गांव के रहने वाले रोशन लाल ने अपने घर के समीप गाय के गोबर में एक कददू की बेल लगाई थी।
इसके बाद इन्हें स्वयं भी यह अंदाजा नहीं था कि गाय के गोबर से इतना अधिक बंपर उत्पादन होने वाला है। बीते तीन वर्ष से लगातार अब इस बेल में कददू लग रहे हैं।
सामान्य तौर पर इस क्षेत्र में पांच से दस किलो तक के ही कददू होते है लेकिन रोशन लाल ने ऑर्गेनिक तरीके से 10 से 20 किलो तक के कद्दू का उत्पादन किया है। इन दिनों भी कददू की बेल में फूल आ रहे है।
रोशन लाल द्वारा की गई कद्दू की खेती में साबित कर दिया कि ऑर्गेनिक तरीके से भी फसल का बंपर उत्पादन किया जा सकता है। रोशन लाल द्वारा उगाए गए कद्दू इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com