नौहराधार, 12 दिसंबर।
हाटी समुदाय के लोगों को एक बार फिर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है ब्लॉक संगड़ाह के अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया में एक संदेश वायरल हो रहा है कि शिलाई में 15 दिसंबर को हाटी खुमल़ी हो रही है।
स्कूल बस की टंकी से डीजल गायब, मामला दर्ज़
इस आयोजन का केंद्रीय हाटी समिति या हाटी समिति के किसी भी यूनिट से कोई लेना देना नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि केन्द्रीय हाटी समिति के आह्वान पर PWD Rest house शिलाई में 16 दिसंबर को 11बजे हिमाचल सरकार द्वारा हाटी जनजाति कानून को लागू
करवाने के लिए हाटी खुमल़ी व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सभी को आमंत्रित किया गया है। इसमें हाटी मुद्दे पर आरम्भ से आज तक की गई
प्रमुख गतिविधियों की तथ्यों और प्रमाणों के साथ जानकारी भी दी जाएगी साथ ही सभी शंकाओं का समाधान करने का प्रयास भी किया जाएगा।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com