सोलन, 12 दिसंबर ।
थाना कसौली में पूर्ण चन्द रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह व्यक्ति धर्मपुर स्थित एक निजी स्कूल की बस को चलता है । 08 दिसंबर शाम के समय बस को ओरिला होटल के बाहर सड़क में खड़ा किया था ।
नड्डा ने किया थैंक्स, मोदी सरकार राहत के लिए कटिबद्ध…
दो दिन की छुट्टी के बाद सुबह के समय जब यह बस के पास आये देखा कि बस की टंकी के नीचे डीजल गिरा था व टंकी का चैक नट नीचे पड़ा था तथा टंकी खाली थी ।
इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान घटना स्थल के पास स्थित ओरिला होटल में लगे CCTV कैमरे की फुटेज चैक की गई, जिसके आधार पर चोरी की वरदात में आरोपी गिरफ्तार किया गया।
आरोपी उपरोक्त द्वारा चोरी की इस वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त गाड़ी नंबर HP01S-1179 (XYLO) को भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया है । इस आरोपी को अदालत में पेश किया गया ।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com