जी डी शर्मा। राजगढ, 12 दिसंबर।
हाटी समिति की राजगढ़ ईकाई द्वारा आज यहां एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता ईकाई के अध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर द्वारा की गई ।
मुख्यमंत्री ने दूध खरीद मूल्य 6 रुपए बढ़ाने तथा जनवरी से गोबर खरीद योजना शुरू करने की घोषणा
इस बेठक में आगामी 16 दिसंबर को शिलाई में होने वाली रोष रैली में भाग लेने व उच्च न्यायालय में हाटी का पक्ष रखने बारे विस्तार में चर्चा की गई।
बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु द्वारा हाटी मामले में दिए गए उस बयान का स्वागत किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय को लंबे संघर्ष के बाद मिले जनजातिय दर्जे को केंद्र से स्पष्टीकरण मिलने के तुरंत बाद लागू करने की बात कही।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि 16 दिसम्बर को शिलाई में होने वाली रैली में राजगढ़ की सभी पंचायतों के लोग भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त यह निर्णय भी लिया गया कि उच्च न्यायालय में अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति द्वारा दायर याचिका में अपना कानूनी
पक्ष रखने पर विस्तार से चर्चा की गई। यह निर्णय भी लिया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पँचायत हाटी समिति सभी लोगों से आर्थिक सहायता लेगी और अपना बैंक में खाता भी खोलेगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
समिति ने राजगढ़ खण्ड की ब्राह्मण सभा द्वारा हाटी समुदाय का साथ देने का प्रस्ताव पारित करने के लिए आभार जताया गया। बैठक में हाटी पदाधिकारी सुन्दर सिंह ठाकुर, विजय भारद्वाज, रत्तन कश्यप,
रविदत्त भारद्वाज, केदारसिंह कंवर, बलदेव ठाकुर, डा कृष्णदत्त, परसराम गालिब, विकल्प ठाकुर, देशराज, सुषमा शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, सुरेन्द्र शर्मा, सहदेव ठाकुर, वेद प्रकाश, कैलाश वर्मा व राजेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में हाटी समुदाय के लोग उपस्थित थे।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com