सोलन, 11 दिसंबर ।
ज़िला पुलिस सोलन द्वारा जिला में नशा तस्करों विशेषत: चिट्टा और अन्य नशीली दवाईयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नज़र रखी जा रही है । पिछले पाँच महीनों में ही ज़िला पुलिस ने 9 बड़े चिट्टा तस्करों के नेटवर्कों को ध्वस्त भी किया है, जिससे ज़िला में चिट्टा
मुख्यमंत्री ने दूध खरीद मूल्य 6 रुपए बढ़ाने तथा जनवरी से गोबर खरीद योजना शुरू करने की घोषणा
तस्करी करने वाले गिरोहों की गतिविधियों में और चिट्टा की सप्लाई में भारी कमी आई है । इसी कड़ी में सोलन ज़िला की स्पेशल टीम ने दो युवक जो सोलन शहर में नौजवानों को चिट्टा बेचने की फिराक में थे, को क़रीब 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ़्तार किया तथा इस सन्दर्भ में
थाना सदर सोलन में FIR पंजीकृत की । दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर अभियोग की आगामी जाँच की गई जिसमें पता चला कि यह दोनों आरोपी इस चिट्टा को एक मोहाली से एक चिट्टा तस्कर जगसीर जैस से खरीद कर लाये थे ।
जो इन युवकों ने जैस नामक युवक से व्हाट्सएप में बातचीत के माध्यम से इस चिट्टे की खरीद की थी जो अभियोग में जैस नामक युवक की सारी डिटेल्स हासिल की गई और उसके नशा तस्करी के नेटवर्क पर नज़र बनाई गई जो उसकी लोकेशन मोहाली पंजाब की पाई गई
जिस पर पुलिस टीम जैस की धर पकड़ हेतु मोहाली के लिए रवाना की गई जिसने पिछले कल आरोपी जगसीर को पंजाब के मोहाली से गिरफ़्तार किया।
सोलन पुलिस द्वारा इस वर्ष अभी तक बाहरी राज्यों के 73 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 59 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नौणी विवि एवं अनुसंधान केन्द्रों पर वार्षिक शीतोष्ण फलदार पौधों की बिक्री शुरू
इनमें 5 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 9 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है
जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।ज़िला पुलिस ने इस वर्ष अभी तक नशा तस्करी के 104 मुक़दमे दर्ज करके 217 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com