जय ठाकुर, सोलन, 07 दिसंबर ।
सोलन नगर निगम की नई मेयर उषा शर्मा को चुना गया है जबकि डिप्टी मेयर के पद पर मीरा आनंद निर्वाचित हुई है सोलन नगर निगम के इतिहास में शायद है पहला मौका होगा जब मेंयर के पद पर कांग्रेस समर्थित पार्षद व डिप्टी मेयर के लिए भाजपा के पार्षद निर्वाचित हुए हैं
अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने शुरू की माल रोड सोलन की पैमाईश
सोलन नगर निगम हाल में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव वीरवार को रखा गया था चुनावी प्रक्रिया में नगर निगम सोलन के 16 पार्षद व विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने भाग लिया कुल 17 मत का प्रयोग इस दौरान किया गया
जिसमें से कांग्रेस की उम्मीदवार उषा शर्मा को 11 वोट व इन्हीं की कांग्रेस के उम्मीदवार सरदार सिंह को 6 वोट मिले इसके अलावा डिप्टी मेयर पद की उम्मीदवार व भाजपा की पार्षद मीरा आनंद को 12 वोट व कांग्रेस की उम्मीदवार संगीता को पांच वोट ही मिले।
नवनिर्वाचित मेयर उषा शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग से मिलकर शहर का विकास किया जाएगा वह कांग्रेस पार्टी की सिपाही हैं और हमेशा रहेगी उन्होंने कहा कि यह लड़ाई उन्होंने अपने हक के लिए लड़ी और उसमें वह कामयाबी रही हैं।
वहीं डिप्टी मेयर मीरा आनंद ने कहा कि कि वह दलगत राजनीति से उपर उठकर शहर में समान विकास करवाएंगे। जबकि स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक का नाम
बद्दी में दुकान से तलाशी के दौरान 5.221 किलोग्राम गांजा बरामद, मामला दर्ज़
धनीराम शांडिल ने कहा कि जिन पार्षदों ने चुनाव में पार्टी के विपरीत कार्य किया है उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com