हिमाचल डायरी, सोलन, 07दिसंबर ।
सोलन शहर के माल रोड पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए जाने से पहले पैमाइश की ।एसडीएम सोलन कविता ठाकुर की मौजूदगी में वीरवार को पैमाइश का कार्य शुरू किया गया इस दौरान प्रशासन ने दोनों तरफ से सड़क की पैमाईश की।
बद्दी में दुकान से तलाशी के दौरान 5.221 किलोग्राम गांजा बरामद, मामला दर्ज़
आपको बता दें कि सोलन शहर के माल रोड पर कंई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है जिसकी वजह से माल रोड सिकुड़ता जा रहा है ओल्ड डीसी चौक से पुराने बस स्टैंड तक सबसे अधिक अतिकमण है
बीते दो दिनों से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए जाने से पहले सड़क की पैमाईश का अभियान शुरू किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि माल रोड के किस हिस्से में अतिक्रमण किया गया है
एसडीएम सोलन कविता ठाकुर ने कहा कि माल रोड पर ऐसे तमाम स्थानों की पैमाइश की जा रही है जहां पर अतिक्रमण की संभावना है जहां पर भी आतिक्रमण पाया जाएगा उसे हटा दिया जाएगा।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com