जय ठाकुर,सोलन, 03 दिसंबर ।
नगर निगम सोलन में मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले कांग्रेस की विशेष बैठक चंबाघाट सोलन में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान , लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व सीपीएस संजय अवस्थी मौजूद रहे।
कांगड़ा जिला के नूरपुर में सड़क हादसे में दो बाइक सवार लोगों की मौत
कई घंटे तक चली इस बैठक में मेयर व डिप्टी मेयर के नाम को लेकर सहमति नहीं बन पाई नगर निगम सोलन में कांग्रेस के पास बहुमत होने के बावजूद मेयर व डिप्टी मेयर के पद को लेकर पार्टी डरी हुई है ।
4 दिसंबर को होने वाले चुनाव में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दलों को क्रॉस वोटिंग का डर है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को दो मंत्री व एक सीपीएस की टीम को सोलन भेजा गया था ताकि दोनों पक्ष के बीच में मतभेद को किया जा सके।
लेकिन बताया जा रहा है कि इस बैठक में मेयर व डिप्टी मेयर के नाम पर सहमति नहीं बन पाई उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस के सभी 9 पार्षद एकजुट है व किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है ।
उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों को सुना है और उनकी बात को मुख्यमंत्री सुखविदर सिंह सुक्खू व पार्टी हाई कमान के समक्ष रखा जाएगा पार्टी हाई कमान ही
हिमाचल में बड़ा हादसों का ग्राफ, प्रतिदिन हो रही है औसत 7 लोगों की मौत
सोलन में मेयर पर डिप्टी मेयर के नाम तय करेगी हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रयास किया जाएगा की 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर तय कर दिया जाए।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com