कांगड़ा, 03 दिसंबर ।
कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र में दर्दनांक हादसा हुआ है सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार नूरपुर मंडल के तहत आने वाले कंडवाल क्षेत्र में कंडवाल से पठाकोट की तरफ जा रहा था।
हिमाचल में बड़ा हादसों का ग्राफ, प्रतिदिन हो रही है औसत 7 लोगों की मौत
इसी दौरान अचानक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए नूरपुर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार (51) पुत्र जगदीश राज निवासी शाहपुर कंडी (पठानकोट) तथा भारती डोगरा (30) पत्नी सुखवीर सिंह निवासी धारीवाल (गुरदासपुर) के रूप में हुई है।
पता चला है कि मृतक महिला ने बाइक चालक से लिफ्ट ली थी। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी विशाल वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com