शिमला, 11 नवम्बर।
दीपावली के दिन प्रदेश में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा विभाग के कर्मचारी शिफ्ट में ड्यूटी देंगे विभाग के कर्मचारियों को यह आदेश भी दिए गए हैं कि दीपावली की रात को सभी हाइडेंट को का निरीक्षण करें ताकि यदि कोई आपकी घटना
यह भी पढ़े: ऊना में चाकू की नोक पर युवक से एक लाख लूटे…
होती है तो उसे निपटा जा सके जानकारी के अनुसार शहरों में चयनित पटाखा बाजार में दो अग्निशमन वाहन साहित 12 कर्मचारी तैनात रहेंगे। विभाग ने पांच हजार दमकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई है।
इसके अलावा होमगार्ड के जवान भी दमकल कर्मियों के साथ मुस्तैद रहेंगे। प्रदेश में हर वर्ष दिवाली के दौरान आगजनी के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट होती है।
यह भी पढ़े: स्वस्थ होकर वापस शिमला लौटे मुख्यमंत्री सुक्खू…
पानी नजदीक रखकर करें आतिशबाजी दिवाली पर आतिशबाजी करते समय पानी जरूर नजदीक रखें। पटाखों को खुले आसमान के नीचे ही चलाएं। छत या गलियों में आतिशबाजी करने से गुरेज करें।
घी और तेल के दीपकों को ज्वलनशील और कपड़ों के पास ना रखें। हवाई पटाखों को किसी के घर या दुकान की ओर रखकर ना चलाएं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com