शिमला, 11 नवम्बर।
दिसंबर माह से हिमाचल प्रदेश के पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम लगने जा रहे हैं शुरुआती स्टेज में 15 पेट्रोल पंप पर ईवी चार्जिंग सिस्टम लगेंगे इसके लिए संबंधित कंपनी ने कसरत शुरू करती है हिमाचल प्रदेश ग्रीन राज्य की ओर आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़े: दीपावली के दिन अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को नहीं मिलेगा अवकाश
जानकारी के अनुसारइंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदोस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसएलबी)
के पास पैसा भी जमा करवाना शुरू कर गया हैसरकार की ओर से विद्युत बोर्ड को प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: ऊना में चाकू की नोक पर युवक से एक लाख लूटे…
आईओसी 17, बीपीसीएल तीन और एचपीसीएल अपने सात पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इनमें से 15 पेट्रोल पंपों पर अगले महीने सेवा शुरू करने की तैयारी है।
प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम का कहना है कि ई-व्हीकल के प्रयोग को प्रोत्साहन देने के लिए दिसंबर में प्रदेश के 15 पेट्रोल पंपों पर ई-वहीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com