मंडी, 26 जनवरी।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र बना रही है। यह औद्योगिक क्षेत्र सोलन जिले के भंगाला व नानोवाल, कल्लू में शिलीहार, ऊना के सलूरी, हमीरपुर के जाहू और बिलासपुर के भदरोग में विकसित किए जा रहे हैं।
इसके लिए 592 बीघा भूमि विभाग के नाम हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।श्री चौहान 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडी में आयोजित जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने ऐतिहासिक सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी टुकडि़यों के मार्चपास्ट की सलामी की। उन्होंने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में मंडी के पंडोह में औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए 6 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे वहां पर इंडस्ट्रियल प्लॉट विकसित किए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने पर मंडी जिला के युवा वहां अपने छोटे छोटे उद्योग स्थापित कर सकेंगे।
10 वर्षों में देश का सबसे समृद्ध राज्य होगा हिमाचल
उद्योग मंत्री ने कहा कि सुक्खू सरकार का संकल्प प्रदेश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। अगले 4 साल में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनेगा वहीं 10 सालों में देश का सबसे समृद्ध राज्य होगा।
इसी दिशा में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। हमने जो गारंटियां लोगों को दी हैं उन्हें चरणबद्ध पूरा किया जा रहा है। सरकार ने ओपीएस बहाली के साथ 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को बुढ़ापे की लाठी थमाई है।
प्रदेश में पिछले वर्ष आई भयंकर आपदा को भी हम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शानदार तरीके से निपटने में सफल हुए हैं। इस दौरान 50 हजार सैलानियों को सुरक्षित निकाला है।
आपदा प्रभातिवों की मदद को राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रूपये का आपदा पैकेज जारी किया। आपदा राहत 7 गुना तक कई गुना तक बढ़ाई है। उन्होंने इस अवसर पर आपदा में अंशदान देने वाले दानी सज्जनों द्वारा दी गई 252 करोड़ रुपये की राहत राशि के लिए उनका धन्यवाद किया।
सरकार भर रही 21 हजार पद
उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कार्य कर रही है। विभिन्न विभागों में 21 हजार पद भरे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने जन जन तक पहुंचने के उद्देश्य से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शुरू किया है।
अनाथ बच्चों के लिए सुखाश्रय योजना शुरू की है। हर विधानसभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श संस्थान के तौर पर स्तरोन्नत किया जा रहा है। अब तक 50 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे संस्थानों में 6-6 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात कर दिए गए हैं।
भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद मुक्त शासन व्यवस्था
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सवा साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद मुक्त शासन व्यवथा तय की है। पिछली सरकार में चयन बोर्ड हमीरपुर भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था। इसे प्रदेश सरकार ने भंग कर दिया। अब जो भी सरकारी भर्तियां होंगी वह पूरी पारर्दिर्शता के आधार पर होंगी।
आकर्षक मास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सब का मन
गणतंत्र दिवस पर आयोजित आकर्षक मास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मार्चपास्ट में पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी ने भाग लिया। कदम से कदम मिलाते हुए उन्होंने आकर्षक मार्चपास्ट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गर्ल स्कूल मंडी ने गिद्दा,
आईटीआई की छात्राओं ने लुड्डी और मंडी सिराज सांस्कृतिक दल ने नाटी प्रस्तुत की। केन्द्रीय विद्यालय मंडी और एसवीएम पब्लिक स्कूल ने समूह गान प्रस्तुत किया।
यह हुए सम्मानित
आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अनुकरणीय कार्य के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर और हिमाचल वेली हेल्थ केयर भंगरोटू को सम्मानित किया गया।
मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्ततु करने वाले स्कूली बच्चों, कलाकारों तथा मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकडियों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।
सिरमौर में गणतंत्र दिवस पर डॉ. धनी राम शांडिल ने फहराया तिरंगा
शहीद स्मारक पर नवाया शीश
इससे पहले उद्योग मंत्री ने इंदिरा मार्केट के संकल गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर नवाया शीश। उन्होंने गांधी चौक में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी भावांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव
गुलेरिया, नगर निगम के महापौर विरेन्द्र भट्ट, उप महापौर माधुरी कपूर, चम्पा ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि मण्डलायुक्त राखिल काहलों, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसपी सौम्य सांबसिवन सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com