गोविंद ठाकुर, नौहराधार, 19 दिसंबर ।
जिला सिरमौर के नौहराधार मे बस अड्डा न होने से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि नौहराधार मे मार्केट भी बढ़ती जा रही है।
बीज विज्ञान कांग्रेस में नौणी विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने जीते तीन पुरस्कार
लोगों का आवागमन भी बढ़ रहा है। नौहराधार से होकर लगभग दो दर्जन बसें गुजरती है अधिक बसें एक तरफ गुजरती हैं। इसके बाद भी राहगीरों के लिए यहां बस अड्डा की सुविधा नहीं है। राहगीर सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते हैं।
बाजार में जाम से चालकों व लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। यहां पर कई बसों का निर्धारित समय अलग-अलग रूटों पर एक ही है, जिसमें चार से पांच बसें एक ही समय में नौहराधार पहुंचती हैं तब बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है
पुलिस प्रशासन बड़े मुश्किल से जाम को खोलते हैं। यात्रियों के लिए वाहन का इंतजार करने के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
हमीरपुर में गोली लगने से एक की मौत ,शिकार करने गए थे जंगल में
कई बार लोगों ने इस बारे में सरकार व स्थानीय नेताओं से बस अड्डा बनाने की मांग की परंतु सरकार और नेताओं द्वारा उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com