हिमाचल डायरी न्यूज़ ,नाहन, 19 दिसंबर ।
नाहन पांवटा मार्ग पर शंभूवाला के समीप मंगलवार को खतरनाक सड़क हादसा हुआ है इस सड़क हादसे में 19 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है
बीज विज्ञान कांग्रेस में नौणी विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने जीते तीन पुरस्कार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 19 वर्षीय अक्षय पुत्र गोपाल स्कूटी (एचपी16ए-ए1077) पर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था। इस दौरान सामने से तेज गती से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
यह हादसा बोहलियो के तीखे मोड़ पर हुआ। स्कूटी ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई। घटनास्थल से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
हमीरपुर में गोली लगने से एक की मौत ,शिकार करने गए थे जंगल में
उधर, बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय मृतक युवक अक्षय माता-पिता का इकलौता बेटा था। अरसे से वो कोलर में जिम भी चला रहा था। शंभूवाला में ही रह रहा था। पुलिस द्वारा दुर्घटना कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com