सोलन, 08 दिसंबर ।
मुख्य संसदीय सचिव (बहुदेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा, पर्यटन, वन तथा परिवहन) सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज सोलन ज़िला के कुमारहट्टी में तीन दिवसीय 45वें ऑल इण्डिया इलैक्ट्रीसिटी स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड बैडमिन्टन टूर्नामैंट का शुभारम्भ किया।
क्रिसमस व नए वर्ष पर शिमला नगर निगम करेगा विंटर कार्निवाल का आयोजन
मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड को ऑल इंडिया स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड बैडमिटन प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि सरकारी कार्य के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिताएं कर्मचारियों को और अधिक सक्षम
एवं तनावमुक्त रखती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। हमीरपुर में विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियन्ता का कार्यालय खोला जा रहा है।
इससे उपभोक्ताओं को व्यापक स्तर पर लाभ होगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में 74,817 नए उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। 52.334 एम.वी.ए के 588 नए वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित गए हैं।
2.48 किलोमीटर ई.एच.वी., 326.934 किलोमीटर एच.टी.लाईन, 676.283 किलोमीटर एल.टी. लाइन बिछाई गई है और एक 33 के.वी. का सब स्टेशन भी स्थापित किया गया है।
सुन्दर सिंह ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए पोर्टल विकसित किया गया है। पोर्टल के माध्यम से सेवा कनेक्शन, बिजली उपलब्धता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना,
डी.जी. सेट के लिए एन.ओ.सी का आवेदन, बिल भुगतान, शिकायत दर्ज करना आदि सुविधाएं सुलभ हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य को हरित राज्य बनाने के उद्देश्य से विद्युत बोर्ड इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों को बिजली आपूर्ति प्रदान करने के
लिए परिवहन विभाग तथा विभिन्न तेल कंपनियों के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
11 दिसंबर से मौसम बदलेगा करवट बारिश व बर्फबारी की संभावना
इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में 14 इकाईयों के लगभग 100 खिलाड़ियों सहित 60 प्रबन्धन के सदस्य भी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com