शिमला, 08 दिसंबर।
देश भर से आने वाले पयर्टको का स्वागत इस वर्ष शिमला नगर निगम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ करेगी । राजधानी शिमला में 25 से 31 दिसंबर तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है।
11 दिसंबर से मौसम बदलेगा करवट बारिश व बर्फबारी की संभावना
मेयर ने इस बारे में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। अब इस बारे में पार्षदों के साथ भी चर्चा होगी। आयोजन को लेकर कमेटियों का गठन किया जाएगा जिसमें पार्षद भी शामिल किए जाएंगे।
कार्निवाल को लेकर अभी कुछ स्थान चिह्नित किए हैं जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रिज के दौलत सिंह पार्क, गेयटी के ओपन थियेटर और सीटीओ चौक पर यह कार्यक्रम होंगे।
नगर निगम इस आयोजन में पुलिस और भाषा एवं संस्कृति विभाग से भी सहयोग लेने जा रहा है। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के आवेदन लिए जाएंगे। प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए निगम प्रशस्ति पत्र दे सकता है।
पुलिस बैंड की प्रस्तुति को लेकर भी चर्चा चल रही है। नगर निगम की इस शहर से शिमला में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है यह पहला मौका है जब शिमला नगर निगम द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com