शिमला, 08 दिसंबर।
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है 11 दिसंबर से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला शुरू सकता है।
धरती का स्वर्ग है सिरमौर जिला का भूर्शिग महादेव, यहां बैठकर भगवान शिव ने देखा था महाभारत का युद्ध
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 10 दिसंबर को मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। जबकि 11 व 12 दिसंबर को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा,
किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। 13 दिसंबर से फिर सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
ऊना, सोलन और मंडी से अधिक शिमला का न्यूनतम तापमान चल रहा है। शिमला में रात का तापमान बीते एक-दो दिनों से लगातार बढ़ा है।
11 दिसंबर से यदि बारिश होती है तो प्रदेश में शीतला का प्रकोप बढ़ जाएगा व तापमान में भी गिरावट की संभावना व्यक्त की जा रही है कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे जा सकता है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com