हिमाचल डायरी, सोलन, 04 दिसंबर ।
प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में चल रहे हिमाचल राजपत्रित कर्मचारी महासंघ को मान्यता प्रदान की जाए। इस मामले को लेकर सोलन जिला राजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपा है।
सिरमौर में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं व जों की फसलों का होगा बीमा
जिला राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मनदीप ठाकुर ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह के दृड़ संकल्प से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हुई है। उन्होंने कहा कि अराजरात्रित कर्मचारी महासंघ बेहतरीन कार्य कर रहा है।
हिमाचल में चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के खंड व स्तरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी चुने गए हैं उन्होंने कहा कि प्रदीप ठाकुर पर विश्वास जताकर कर्मचारियों ने उन्हें चुना है। प्रदेश का समस्त कर्मचारी वर्ग उनके साथ खड़ा है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com