शिमला, 19 नवम्बर।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज अहमदाबाद में खेला जा रहा है. राजधानी शिमला में भी लोगों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े: किप्स सनवारा में पाँच दिवसीय अंडर 19 गर्ल्स की चार टीम पहुंची वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में
वर्ल्ड कप मैच को लेकर इस बार नगर निगम शिमला द्वारा माल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर व्यवस्था की गई और स्क्रीन लगाई गई है जहां पर लोगों को मैच देखने की व्यवस्था की गई है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भी मैच देखने के लिए माल रोड पहुंचे इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर,
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल,मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान सहित अन्य विधायक भी उनके साथ मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने करीब आधे घंटे तक लोगों के बीच बैठकर मैच देखा।
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि इंडिया की क्रिकेट टीम सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है पूरे देश में विश्व विजेता बनने का माहौल बना हुआ है।
सोनिया गांधी ने भी क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी है और आज पूरा देश क्रिकेट के जश्न में डूबा हुआ है इस बार बाहर से आने वाले पर्यटकों लोगों के लिए मैच देखने को लेकर व्यवस्था की गई और माल रोड पर स्क्रीन लगाई गई है
शहर के विधायक और नगर निगम के महापौर द्वारा आग्रह किया गया था कि वह भी यहां आए और वह अपने मंत्रियों के साथ यहां पर मैच देखने हैं पहुंचे हैं और लोगों के साथ मैच देख रहे हैं और उम्मीद है कि इस बार भारत विश्व विजेता बनेगा।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com