राजगढ़ सिरमौर, 14 नवम्बर।
प्राचीन काली माता मंदिर कोटली मे आज देव भेट व निशान यात्रा जातर का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुये शिरगुल मंदिर कमेटी राजगढ के प्रधान सूरत सिह जेलदार बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष दिपावली के एक दिन बाद होता है ।
यह भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में कम दाम में क्वालिटी प्रोडक्ट्स की जमकर हुई खरीददारी
जिसमे कोटली संधोडी गांव के सभी ग्रामीण लगभग 400 साल पुराने पीपल वृक्ष व भाट देवता मंदिर कोटली मे एकत्र होते है और भाट देवता की पारंपरिक पूजा के बाद देव आदेश देवता के गुरु के माध्यम से पूछा जाता है और उसके बाद सभी ग्रामीण देव निशान (झंडे )
लेकर भाट देवता मंदिर से काली माता मंदिर तक पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निशान यात्रा जातर निकालते है सभी ग्रामीण भाट देवता व काली माता को भेट स्वरुप चावल व अखरोट अर्पण करते है उसके बाद भंडारे का आयोजन होता है ।
जेलदार का कहना था कि यह पंरपरा सदियो पुरानी है और आज भी लोग इसका निर्वहन करते है ।।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com