हिमाचल डायरी न्यूज़, शिमला, 25 जनवरी ।
कोटगढ़ के हर्षित जो की अभी केवल 18 साल के है अपना app हिमटेक्स्ट में बहुत जल्द नए अंदाज में पेश करने वाले हैं हिमटेक्स शिक्षा मंत्री रोहित द्वारा 14 फरवरी 2023 को लॉन्च करा था पर किन्ही कारणों वश app फ्लॉप हो गया ।
शूलिनी विवि द्वारा खुशी विज्ञान के लिए रेखी फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
पर हर्षित इस बार बिलकुल ही नए अंदाज में app को पेश करने वाले है जिसका पूरा अपडेट 2 फरवरी को himtext के official YouTube channel पर मिलेगा ।
हर्षित ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट साझा की जिसमे की उन्होंने एक अनोखे अंदाज में लोगो से कहा की रुकूंगा पर झुकूंगा नही जिसका सीधा मतलब कुछ ऐसा भी हो सकता है की कुछ ऐसा इस बार हर्षित कर चुके है जो की किसी ने सोचा भी नहीं है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com