हिमाचल डायरी न्यूज़, शिमला, 25 जनवरी
भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक एवं मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार पूरी तरह से कन्फ्यूज्ड सरकार है।
शूलिनी विवि द्वारा खुशी विज्ञान के लिए रेखी फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान का खंडन करते हुए कहा कि राम मंदिर पर राजनीति भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी कर रही है और इस विषय पर भी कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से कंफ्यूज है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जन भावनाओं के दबाव में आकर अपने निर्णय लेती है। पहले राम मंदिर का न्योता आने पर अयोध्या नहीं जाना और उसके बाद शिमला के राम मंदिर, जाखू मंदिर में जाकर पूजा अर्चना में भाग लेना।
वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अगर उस दिन छुट्टी भी दी तो जन भावनाओं के दबाव में आकर दी पर कई स्थानों पर तो सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया और उसमें कई स्कूलों में कार्यक्रम भी रखे गए जिसमें कांग्रेस के मंत्रियों ने भाग लिया तो क्या यह छुट्टी भी केवल
दिखावे की छुट्टी थी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस के नेताओं के अंदर खुद भगवान राम में आस्था नहीं है और इसीलिए वह इसको लेकर राजनीति कर रहे हैं।
एक बात स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से कंफ्यूज है और जो भी निर्णय यह ले रही है उसमें उनकी कन्फ्यूजन साफ झलकती है। निर्णय को लेना फिर उसको बदलना, निर्णय लेकर उससे मुकर जाना और जब निर्णय ले लिया तो उस पर टिके नहीं रहना यह कांग्रेस पार्टी का
प्रचलन है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है ना की राजनीति का विषय और भाजपा ने इस पर राजनीति नहीं करी है और कांग्रेस नेता भी इस विषय को लेकर राजनीति न करें।
राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में नजर आएगी हिमाचल की चार एनएसएस छात्राएं
प्रयास करने के लिए प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवन्त सिंह परमार के बहुमूल्य योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड कमांडर आईपीएस (परिवीक्षाधीन) गौरवजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस, गृहरक्षक, ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com