मंडी, 17 जनवरी।
विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी, अम्बाला कैंट ने सूचित किया है कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ तथा जम्मू कश्मीर के योग्य युवाओं की भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है,
व्यवस्था में बदलाव से होगा आत्म निर्भर हिमाचल का मार्ग प्रशस्त:हर्षवर्धन चौहान
जिसके लिए इन राज्यों के अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन पंजीकरण का कार्य आज से आरंभ हो गया है जो कि 6 फरवरी 2024 तक जारी रहेगा।
उम्मीदवार अपना पंजीकरण अग्निपथवीएवाईयूडाटसीडीएसीडाटइन वेबपोर्टल पर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2004 तथा 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए।
उम्मीदवार केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ दस जमा दो में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उर्तीण हो या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स 50 प्रतिशत अंकों के साथ
उर्तीण हो या गैर व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम उर्तीण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 550/-रुपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को वायु सेना में शामिल करने के लिए नई मानव संसाधन पद्धति अपनाई गई है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सैन्य जीवन शैली का अनुभव करने का अवसर प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिला के गलोड़ से किया ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार दूरभाष नम्बर 0171-2641125 पर या अग्निपथवीएवाईयूडाटसीडीएसीडाटइन पर लॉग ऑन करें।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com