नाहन, 22 दिसंबर।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नंबर-2 नाहन ने जानकारी दी है कि 24 दिसंबर रविवार को 33केवी गिरिनगर नाहन लाइन व 33केवी/11केवी सब-स्टेशन दो सड़का और वहां से निकलने वाले सभी 11केवी फीडरों पर मुरम्मत कार्य किया जाना है।
हिमाचल प्रदेश सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य पुरस्कार से सम्मानित
इस दिन नाहन शहर, गुन्नू घाट, चौगान, कच्चा टैंक और उसके आसपास के सभी क्षेत्र शंभुवाला, बनकला, सतीवाला, बोहलियों, मातरभेडों, कटासन, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला, महीधार, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधोण, पंजाहल, धगेडा,
आमवाला, सैनवाला, बोगरिया, बांका बाडा औद्योगिक क्षेत्र, मोगिनंद के कुछेक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने स्थानीय जनों से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com