हिमाचल डायरी न्यूज़, हमीरपुर, 19 दिसंबर ।
जंगल में शिकार करने के लिए गया व्यक्ति स्वयं ही गोली का शिकार हो गया ।हमीरपुर जिला के भोरंज उप मंडल के तहत आने वाली बैडेहर पंचायत के सीर खडड में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई
शूलिनी यूनिवर्सिटी ने उच्च-भुगतान वाले ऑफर के साथ प्री-प्लेसमेंट में नए रिकॉर्ड बनाए
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान बलवीर सिंह (55) पुत्र मरचू राम निवासी बड़ैहर तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
पता चला है कि शिकारियों ने मंगलवार को शिकार करने के लिए क्षेत्र में घेरा डाला हुआ था। इस क्षेत्र में जंगली सुअर बढ़ी संख्या में झाड़ियों में रहते हैं। ऐसे में जंगली सुअर को मारने के लिए शिकारी ने गोली चलाई, जिसकी चपेट में बलवीर सिंह आ गया।
शिकारी की गोली मृतक के शरीर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेड़िकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है।
हिमाचल में स्थापित होंगे 107 ई- व्हीकल चार्जिंग स्टेशन ,विधानसभा में मुकेश अग्निहोत्री दी जानकारी
पुलिस द्वारा मामले की जनता से छानबीन की जा रही है हालांकि प्राप्तरंभिक जांच में यह पाया जा रहा है की गोली गलती से चली है जिसकी वजह से शिकारी की मौत हुई है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com