हिमाचल डायरी न्यूज़, नाहन, 18 दिसंबर।
13 दिसंबर को हादसे में घायल 11 वर्षीय छात्र गौरव पीजीआई में जिंदगी की जंग हार गया गौरव ने पीजीआई में दम तोड़ा है। जानकारी के अनुसार गौरव पुत्र रमेश दास 11 दिसंबर को सुबह के समय अपने घर से स्कूल जा रहा था
23 वर्ष बाद कंप्यूटर शिक्षक सेवानिवृत हुए तो कर दिए टर्मिनेट..
इस दौरान नाहन कुम्हारहट्टी मार्ग पर एक कर से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गया था जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल से पीजीआई के लिए रैफर कर दिया गया था रविवार शाम बच्चे में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में दम तोड़ दिया है।
सूचना मिलते ही सराहां पुलिस टीम पोस्टमार्टम के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गई। 13 दिसंबर की सुबह पानवा के समीप हादसा उस समय हुआ था, जब गौरव स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रहा था।
जख्मी गौरव 5 दिन तक मौत व जिंदगी के बीच संघर्ष कर रहा था। बच्चों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम है।