जी डी शर्मा। राजगढ, 09 नवम्बर।
आज के समय में तेजी से फैलते प्रदूषण को देखते हुए जाखना स्कूल के बच्चे पहाड़ों पर पर्यावरण संरक्षण का अलख जग रहे हैं। एनएसएस कैंप के दौरान जाखाना स्कूल के बच्चे गांव और बाजार में जाकर लोगों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: सोलन के ग्राम पंचायत गड़खल सनावर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस आयोजित
स्कूल के बच्चे दुकानों में जाकर पटाखे नहीं बेचने की भी अपील कर रहे हैं। सिरमौर जिले के जाखना स्कूल सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर चला हुआ है। जिसके मुख्य अतिथि पंचायत प्रधान श्यामलाल शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे
युवा प्रधान श्यामलाल शर्मा ने विद्यार्थियों को पंचायत में होने वाले कार्यों को लेकर बच्चों को जानकारी दी इस दौरान स्कूल के बच्चे जहां सफाई और स्वास्थ्य आदि विषयों पर लोगों को जागरुक कर रहे हैं
वही बच्चों ने इस बार पर्यावरण संरक्षण का भी बीड़ा उठाया है। शिविर में अन्य गतिविधियों के दौरान स्कूल के बच्चे बाजार और गांव में जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस दौरान स्कूल के बच्चे लोगों से प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की अपील कर रहे हैं। बच्चे लोगों को दिवाली पर पटाखे नहीं चलने की अपील कर रहे हैं। साथ ही दुकानों में जाकर दुकानदारों से भी अपील कर रहे हैं कि वह इस बार पटाखे नहीं बेचें।
बच्चे लोगों को बता रहे हैं कि दीए जलाकर, मिठाई बांटकर और पूजा पाठ करके दिवाली के इस धार्मिक त्योहार को मनाएं। एनएसएस के बच्चे पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: बिहार के CM के बयान पर बिफरी भाजपा महिला मोर्चा, सड़कों पर उतरकर फूंके पोस्टर
स्कूली बच्चों के इस प्रयास की हर कोई सराहना कर रहा है। क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग भी मानते हैं कि जिस तरह से उत्तर भारत में इन दिनों प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।
उसे देखते हुए पहाड़ों कि आवोहवा भी दूषित होनी शुरू हो गई है। लिहाजा स्कूल के बच्चों के पर्यावरण संरक्षण के प्रयास सराहनीय है। अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि पहाड़ों पर पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com