सोलन, 15 दिसंबर ।
पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन में स्थापित ‘लाईब्रेरी बुक हब’ में अधोसंरचना स्तरोनयन एवं आधुनिकीकरण कार्य का 16 दिसम्बर, 2023 को विधिवत लोकार्पण किया जाएगा।
सोलन के ट्रेवल ऐजेंट ने की 37.70 लाख की ठगी, पटियाला के परिवार को कनाडा भेजने का झांसा
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल मुख्यातिथि होंगे। प्रदेश के सचिव शिक्षा राकेश कंवर विशिष्ठ अतिथि होंगे। लोकार्पण का कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे आरम्भ होगा।
लाईब्रेरी बुक हब के आधुनिकीकरण एवं अधोसंरचना स्तरोनयन का कार्य रोटरी क्लब सोलन द्वारा करवाया गया है। लाईब्रेरी बुक हब सोलन में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाई के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com