
सोलन, 15 दिसंबर ।
सोलन में एक ट्रेवल एजेंट ने पटियाला के रहने वाले परिवार के साथ लाखों रुपए की ठगी की है पटियाला के परिवार को कनाडा भेजने का झांसा देकर ट्रेवल एजेंट ने 34.70 लख रुपए ठगे हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।
नौणी विश्वविद्यालय ने जीते दो सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार,I.S.A. फेलो बना नौणी विवि का वैज्ञानिक
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान विशाल गोयल निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। कारोबारी इंद्रदीप सिंह निवासी घुम्मन कालोनी पटियाला की ओर से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक वह ग्रीन फिलर एग्रो सर्विसेज का प्रोपराइटर हैं।
आरोपी विशाल गोयल ने कारोबारी को विश्वास में लेकर झांसा दिया कि वह उसकी मशरूम की फर्म को चालू करा देगा और साथ ही उसे परिवार समेत कनाडा भिजवा देगा।
इसकी एवज में 34 लाख 70 हजार रुपये में तय हुआ। लेकिन पूरी रकम लेने के बाद आरोपी ने न तो फर्म को चालू कराया और न ही कारोबारी व उसके परिवार को कनाडा भिजवाया।
मांगने पर पैसे भी वापस नहीं किए। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर जांच के बाद आरोपी के खिलाफ साजिश रचने व धोखाधड़ी करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com
