सोलन, 11 दिसंबर ।
मुकेश गुप्ता ने बताया समाजसेवी, व्यापारी वर्ग के प्रेरणा स्त्रोत, लम्बे समय तक सोलन व्यपार मंडल के प्रधान पद पर रहते हुए हर व्यपारी और आमजन के सुख दुःख मे हमेशा खडे रहने वाले प्रेमचंद शर्मा (प्रेमजीज् ) के मालिक के देहांत पर व्यापार मंडल सोलन शोक व्यक्त
भाजपा का प्रदर्शन अपरम पर, कांग्रेस में चक्का जाम : बिहारी
किया स्वर्गीय प्रेमचंद शर्मा ने सोलन व्यापार मंडल के प्रधान पद पर रहते हुए व्यापारी वर्ग की मांगो को लेकर बहुत से संघर्ष किए सरकारो के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए सभी व्यपारीयो को एकजुट रखने मे हमेशा कामयाब रहे और व्यापारीयो की मांगो को हमेशा सरकार
प्रशासन के समक्ष रखते हुए मांगो को पुरा करवाने मे कामयाब भी रहे। प्रेमचंद शर्मा ने ना केवल सोलन व्यपार मंडल के प्रधान पद पर ही कार्य किया उन्होने हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल मे भी अपनी सेवाएं दी और हमेशा व्यपारी हित के लिए अपना योगदान भी दिया।
2017 मे सोलन मेरी अध्यक्षता वाले व्यापार मंडल सोलन (रजिस्टर्ड)मे उन्हे चीफ पैंटरन के पद से नवाजा गया और निवर्तमान प्रधान मुकेश गुप्ता को भी उनका मार्ग दर्शन लगातार मिलता रहा।
सोलन शहर के विकास मे भी प्रेमचंद शर्मा के योगदान को भुलाया नही जा सकता। शर्मा का स्वर्गवास हिमाचल के व्यापारी वर्ग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है जिसे पुरा नही किया जा सकता।
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और अपने चरणो मे स्थान दे व समस्त शोकग्रस्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com