सोलन, 11 दिसंबर ।
बरोटीवाला पुलिस गश्त पर सैसोवाल से बरोटीवाला रोड पर जा रहे थे तो गांव सैसोवाल पर एक व्यक्ति पैदल जाता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा
पूर्व मंत्री बोले प्रदेश में चल रही झूठी गारंटीयों वाली सरकार: सुखराम चौधरी
जिसे काबू करके पुछने पर उसने अपना नाम अशोक हाल रिहायश झूंगी सैसीवाला त0 बद्दी जिला सोलन बतलाया तथा तलाशी लेने पर उसके द्वारा हाथ में पकड़े बोरू में से 4 किलो 619 ग्राम भुक्की पाई गई जिस पर आरोपी आशोक के विरूद्व मादक द्रव्य एवं मन प्रभावी
अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत करके आमागी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
परीक्षा में फेल हुआ विद्यार्थी पार्टी देने की बात कर रहा है : खन्ना
नालागढ़ में स्थानीय लोगों की मुश्तैदी से स्नैचर पकड़े गए मामला दर्ज:
बद्दी थाना में रजनीश कुमार द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई कि उनकी निर्माणाधिन कम्पनी में से मोटर व अन्य मशीनरी चोरी हो गई जिस पर बद्दी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी आजित व उसके अन्य साथी को सी0सी0टी0वी0 कें माध्यम से पहचान करके गिरफतार किया गया है तथा उनसे कुछ चोरीशृद्वा सामान बरामद किया जा चुका है मामले गहनता से अरोपियों से पूछताछ जारी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com