सोलन, 10 दिसंबर ।
पुलिस महानिदेशक द्वारा आपदा के दौरान किए गए असमरणीय कार्यों के लिए बद्दी पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को योद्वा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया
पुलिस मुख्यालय शिमला में संजय कुंडू, भा0पु0से0, पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश द्वारा बद्दी पुलिस के उप मण्डल पुलिस अधिकारी प्रियंक गुप्ता, एच0पी0एस0, उप पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व, लखबीर सिंह, एच0पी0एस0, निरीक्षक राकेश राय,
प्रभारी पुलिस थाना बद्दी एवं सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, प्रभारी यातायात ईकाई बद्दी को इस वर्ष भारी बरसात में आपदा के दौरान किए गए उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण एवं अस्मरणीय डियूटी के लिए योद्वा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com