गोविंद ठाकुर, नौहराधार 05 नवम्बर।
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे का समाचार मिला है। हादसा, शाम 6 से साढ़े 6 बजे के बीच का बताया जा रहा है।
शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र में हादसा ,चार लोगों की मौत…
संगड़ाह से श्री रेणुका जी मार्ग पर करीब 8 किलोमीटर दूर कालथ के नजदीक एक टिप्पर करीब 200 मीटर गहरी खाई में लु़ढ़क गया। हादसे के वक्त टिप्पर में चालक समेत चार व्यक्ति सफर कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक चार में से दो ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप (32) पुत्र चंदन गांव गनोग व जगदीश (45) पुत्र जालम सिंह ग्राम घाटों के रूप में हुई है।
वहीं, रविंद्र (32) पुत्र नेतर सिंह ग्राम भूतमडी व राजेंद्र (46)पुत्र सही राम गांव रजाना हादसे के समय टिप्पर में मौजूद थे एसडीएम संगडाह सुनील कायथ और
Solan News: हिमाचल में प्रदीप ठाकुर गुट को दी जाए मान्यता
तहसीलदार प्रोमिला धीमान ने मौके पर पहुंचकर मृतको के परिवार को 25 हजार और घायलों को 10 हजार की फौरी राहत दी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com