सोलन, 02 दिसंबर ।
सोलन नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को कसरत शुरू हो गई है । चुनाव नगर निगम कार्यालय में 4 दिसंबर को होंगे। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रक्रिया दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।
हिमाचल ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2023 में जीते दो प्रतिष्ठित पुरस्कार
चुनाव की जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को कोरम पूरा नहीं हुआ तो फिर चुनाव 5 दिसंबर को होंगे। चुनाव की तिथि तय होते ही भाजपा व कांग्रेस दोनों दल सक्रिय हो गए हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को सोलन का दौरा किया था। इसी दौरान उन्होंने चुनाव के संकेत दे दिए थे। इसके बाद अब प्रशासन ने तिथि तय कर दी है। मौजूदा समय में नगर निगम में पार्षदों की कुल संख्या 17 है।
इसमें 9 कांग्रेस, 7 भाजपा व एक निर्दलीय पार्षद है। उधर, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने बताया कि महापौर और उपमहापौर के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे।
12:00 बजे चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। यदि निर्धारित दिन में कोरम पूरा नहीं हुआ तो यह चुनाव 5 दिसंबर को होगा।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com