जी डी शर्मा। राजगढ, 30 नवम्बर।
राजगढ विकास खंड उप तहसील पझोता के देवठी मंझगांव में रूद्र महाराज के नाम पर लगने वाला ऐतिहासिक धार्मिक एवं पांरपरिक जिला स्तरीय तीन दिवसीय एकादशी मेला आज संपन हो गया
प्रदेश में 01 दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी की संभावना..
मेला समिति के सदस्य पदम विद्यानंद सरैक के अनुसार इस का मेले का शुभारंभ रूद्र देवता की पांरपरिक पूजा व देव नृत्य के साथ होगा इस दौरान रूद्र देवता प्रमुख मंदिर से निकलकर एक अन्य मंदिर, जिसे मौड़ कहते हैं में अपने भक्तों दर्शनार्थ विराजमान रहेगे ।
यहा काबिले जिक्र हे कि साल में केवल एक बार ही क्षेत्र के लोगो के आराध्य देव अपने भक्तों को इस मेले के दौरान सार्वजनिक दर्शन देते है। सरैक ने बताया कि मेले का विशेष आयोजन तीन दिनो तक रहता है और यहां सदियो से चली आ रही अनेक प्राचीन देव पंरपराओं का
निर्वहन किया जाता है । यहां भक्त अपने आराध्य देव के दर्शन करके उनका आर्शीवाद ग्रहण करते है । इस मेले मे खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ स्थानीय लोट नाटय करियाला का भी मंचन होगा ।
मेलें का समापन विधिवत समापन प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा किया गया शिक्षा मंत्री ने मेले में लोगों को संबोधित करते हुए कि पारंपरिक एवं ऐतिहासिक रूद्र महाराज एकादशी मेले में देवी- देवताओं की आस्था के साथ स्थानीय लोगों में संस्कृति की
झलक हमें देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी समूद्ध संस्कृति के परिचायक है और इनके संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। प्रचीन मेले के संरक्षण के लिए उन्होंने स्थानीय निवासियों को बधाई भी दी।
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को भरने के प्रयास जारी है।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी मझगांव के मैदान को विकसित करने की मांग रखी गई है और लगभग 45 लाख का प्राक्कलन भी तैयार है और इस मामले को खेल विभाग के माध्यम से उठाया जाएगा
यदि किसी कारणवश इसकी स्वीकृति नहीं मिलती है तो शिक्षा विभाग आने वाले वित्तीय वर्ष में इस मैदान के विस्तारीकरण के लिए धन आप प्रावधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस स्कूल में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद वर्तमान सरकार को शिक्षा विभाग में लगभग 12 हजार पद रिक्त मिले और इन पदों को बढ़ाने की कवायत शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में भी 200 से अधिक शिक्षकों के पदों बैच वाइज भरा जाएगा।
इन शिक्षकों को दूर दराज के क्षेत्र में भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 15 हज़ार के आसपास शिक्षण संस्थान है और आने वाले समय में इन सभी शिक्षण संस्थानों को प्रथम चरण में सुदृढ़ करेंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी स्कूलों एवं महाविद्यालय में प्रर्याप्त मात्रा में सट्टा शट अप उपलब्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार वचनवध है और पर्यटन को विकसित करने की दिशा में भी राज्य सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों को तो चरणवध रीके से पूर्ण किया जाएगा ही और इसके अलावा यहां पर पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण, बैंक की शाखा खोलने, सम्पर्क सड़क व पर्यटन के विकास संबंधी मांगों को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं
संबंधित मंत्रियों के समक्ष इन सभी मामलों को मजबूती के साथ उठाया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्थानीय मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
इससे पूर्व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 10.30 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोरटू के भवन का लोकार्पण किया।
30 नवंबर को सीएम सुक्खू सोलन में वितरित करेंगे आपदा प्रभावितों को राहत राशि
उन्होंने कहा कि स्कूल भवन से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं लोगों को इसका अवश्य लाभ मिलेगा।इससे पहले शिक्षा मंत्री ने रुद्र महाराज के मंदिर में माथा टेका और आर्शीवाद ग्रहण किया
इस मौके पर पदम विद्यानंद सरैक ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए रुद्र महाराज एकादशी मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए उनका आवाज व्यक्त किया।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com