शिमला, 28 नवम्बर।
शिमला जिला के ठिओग में दर्दनांक हादसा हुआ है। कार के खाई में गिर जाने की वजह से एक महिला की मौत हुई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है
हैलीपोर्ट निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम कुठार के साथ लगते किशोर गांव के पास गाड़ी आनियंत्रित हो गई व सड़क से लुढ़क कर करीब 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक महिला की पहचान गीता (46) पत्नी मोहन लाल व घायलों में मोहन लाल के अलावा रीता, सुभद्रा और रमेश माल्टा शामिल हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com