जय ठाकुर, सोलन, 28 नवम्बर।
हिमाचल प्रदेश में 1 दिसंबर तक पश्चिमी सक्रीय रहेगा इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश व बर्फबारी की संभावना व्यक्त की जा रही है प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है
30 नवंबर को सीएम सुक्खू सोलन में वितरित करेंगे आपदा प्रभावितों को राहत राशि
तापमान में भी इस दौरान गिरावट की दर्ज की गई है बीते दो दिनों से आसमान में बादल छाए रहने की वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम काफी ठंडा बना हुआ है
हिमाचल की ऊंची चोटियों में सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई है। चोटियों पर हुई बर्फबारी से समूचे प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है। सोमवार को बारिश-बर्फबारी के येलो अलर्ट के बीच रोहतांग दर्रा में हल्की बर्फबारी हुई है।
इसके अलावा अटल टनल में भी हल्के बर्फ के फाहें गिरे हैं। इसके अलावा राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहा। इससे प्रदेश भर में हल्की ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में आगामी छह दिनों तक कोई अलर्ट नहीं है, अपितु पहली दिसम्बर तक मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
2 दिसम्बर से राज्य में मौसम शुष्क व साफ बना रहेगा। मंगलवार को मौसम के खराब रहने से कांगड़ा में अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री, जबकि राजधानी शिमला में 13.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। शिमला में माइनस 4.2 डिग्री तापमान पिछले 24 घंटों में लुढक़ा है, जबकि
हिमाचल में औसतन माइनस 3.3 डिग्री की कटौती हुई है। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जो सोमवार को तापमान में आई गिरावट के कारण और नीचे जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 नवम्बर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी
विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, लेकिन इसका इतना अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। खराब मौसम को देखते हुए कुल्लू प्रशासन ने आम लोगों के साथ
पर्यटकों को अटल टनल और जलोड़ी दर्रा की तरफ मौसम भांपकर ही आवाजाही करने को कहा है। प्रदेश के किसान-बागवान लंबे समय से बारिश के इंतजार में है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com