सोलन, 17 नवम्बर।
पुलिस थाना बद्दी में Tridev Spices Pvt Ltd झाडमाजरी, बद्दी के निदेशक की शिकायत पर कॉपीराइट अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया कि एक फर्जी कंपनी रुची मसाले कंपनी का लॉगो लगाकर मसाले बेच रही है ।
शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा में M/S MMD Global Foods बददी व इसकी सहयोगी कंपनीयों पर अरोप लगाए गए हैं जिनके खिलाफ बद्दी पुलिस द्वारा
अभियोग पंजीकृत कर मौका पर जाकर जांच की तो 12000 खाली डिब्बियां व मसाले से भरे 540 पैकेट ब्रामद किए गए हैं । आगामी कार्यवाही जारी है ।
माचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com