राजगढ़, 13 नवम्बर।
क्षेत्र के प्रसिद्व आरध्य देव शिरगुल महाराज के जन्म स्थल शाया में आज भक्तो का जन सैलाब उमड़ा । आज यहां हजारो भक्तों ने माथा टेका और अपने इष्ट देव का आर्शीवाद ग्रहण किया ।
यह भी पढ़े: प्रदेश में 4000 अनाथ बच्चों को जारी किए गए पात्रता प्रमाण पत्रःमुख्यमंत्री
यहा काबिले जिक्र है कि आज के दिन को यहां पढेई का साजा कहा जाता है आज सुबह से ही शिरगुल मंदिर शाया में भक्तो की लंबी लंबी कतारे लग गई थी । जो शाम होने तक लगी रही ।
पढेई साजा के पावन अवसर पर चबरोन से शाया मंदिर के लिए जातर आती है । और उसके बाद शिरगुल महाराज की प्रतिमा मंदिर से बाहर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए निकल जाती है । /
यह केवल वर्ष में एक बार ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए निकलती है । आज के दिन यहां लोग अपने ईष्ट देव को भेट के रूप में चावल के अखरोट अर्पति करते है ।
और देवता के गुर यानि देवा जिसे देव वाणी आती है शिरगुल महाराज का आदेश अपने भक्तों को देते है । भक्तो के लिए भंडारे की व्यवस्था तीन पंचायत छोगटाली ,दीदग व भूईरा पंचायत के श्रद्धालुओं द्वारा की गई।।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com