शिमला, 11 नवम्बर।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली एम्स से स्वस्थ होकर वापस शिमला लौट आए. प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का वापस लौटने पर स्वागत किया.
यह भी पढ़े: सोलन में छोटी दिवाली के दिन उमड़ा जनसैलाब…
अपने आधिकारिक आवास को कर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और जन सेवा के लिए वापस कम पर लौट आए हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें वक्त पर खाना खाने की सलाह दी है. साथ ही उन्हें अगले दो महीने तक रेस्ट करने के लिए भी कहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सेहत के लिए रेस्ट करने के साथ जन सेवा में भी जुटेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी गैर मौजूदगी में प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बेहतरीन काम किया.
यह भी पढ़े: 12 नवंबर को लोकल रूटों पर शाम के बाद एचआरटीसी की बसें नहीं चलेंगी
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की 18 नवंबर को होने वाली बैठक में प्रदेश हित से जुड़े कई अहम फैसले लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में जाने पर असमर्थता जाहिर की है.
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com