हिमाचल डायरी न्यूज़, शिमला, 28 फरवरी।
राज्यसभा चुनाव के बाद देर रात हर्ष महाजन जी को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक सौदान सिंह ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।
छह सदस्यों को अयोग्य घोषित करने का मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आर्डर को किया रिजर्व
उन्होंने कहा की हमें पूर्ण विश्वास है कि मान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन में हर्ष महाजन सदन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
हिमाचल प्रदेश की एक मात्र राज्यसभा सीट पर मंगलवार को भाजपा ने बहुत बड़ी जीत हासिल की। राज्यसभा सीट पर भाजपा के हर्ष महाजन की जीत हुई और
विधानसभा में बहुमत के बावजूद कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए। दोनों को 34-34 वोट मिले। इसके बाद लॉटरी के जरिए भाजपा को विजेता घोषित कर दिया गया।
यह सब कांग्रेसी विधायकों की क्रॉस वोटिंग की वजह से संभव हुआ है। कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के हक में क्रॉस वोटिंग की।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की अंतरकाल्ह पूरी तरह हावी रही है। जिसका परिणाम हम सब के सामने है, कांग्रेस में बड़े बड़े नेता आज भी घुटन महसूस कर रहे है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com