सोलन, 11 नवम्बर।
दिवाली से एक दिन पहले सोलन शहर में खरीदारी के लिए लोगों की काफी अधिक संख्या में भीड़ जुटी। सोलन शहर के माल रोड मुख्य बाजार व राम बाजार सहित विभिन्न हिस्सों में लोगों का जमघट लगा रहा ।
यह भी पढ़े: सोलन सहित आसपास के क्षेत्र में आज जमकर बरसे मेघ….
देर रात तक लोग खरीदारी में जुटे रहे इस दौरान सबसे अधिक भीड़ शहर की ज्वेलरी शॉप पर देखने को मिली लोगों ने छोटी दिवाली के दिन भी आभूषणों की जमकर खरीदारी की है।
जबकि इसके अलावा कपड़े व मिठाइयों की दुकानों पर भी काफी अधिक भीड़ देखने को मिली है । शहर का माल रोड व मुख्य बाजार को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है।
सोलन शहर के माल रोड को ओल्ड डीसी चौक से ओल्ड बस स्टैंड तक यातायात के लिए बंद किया गया है इसलिए माल रोड के दोनों तरफ दुकानें सजाई गई है इन दुकानों से हजारों की संख्या में लोगों ने खरीदारी की।
छोटी दिवाली को दीपक दान करने का भी विशेष महत्व माना जाता है इसलिए लोगों ने मिट्टी के दीपक की भी काफी अधिक संख्या में खरीदारी की है शहर में जगह-जगह मिट्टी के दीपक बेचने वाले लोगों की दुकान लगी थी।
यह भी पढ़े: 12 नवंबर को लोकल रूटों पर शाम के बाद एचआरटीसी की बसें नहीं चलेंगी
जबकि सजावटी फूलों व उपहार से सोलन शहर की दुकाने इन दोनों सजी हुई है। गेंदे,कमल के फूल व सफेद रंग के फूलों की डिमांड काफी अधिक रही ।लोगों ने फूलों की पूजा अर्चना के लिए जमकर खरीदारी की।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com