हिमाचल डायरी न्यूज़, सोलन, 03 फरवरी।
नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी के झाड़माजरी स्थित एन.आर. एरोमा में हुई दुःखद घटना में अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 04 व्यक्तियों की जानकारी नहीं मिली है। इन व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की जा रही है। यह जानकारी आज यहां सरकारी प्रवक्ता ने दी।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन की प्रधानाचार्या को एक बार फिर शीर्ष 100 प्राचार्या से सम्मानित किया गया
उन्होंने कहा कि आज पहले 13 व्यक्तियों की जानकारी न मिलने की सूचना थी, लेकिन इनमें से 05 व्यक्ति जांच के उपरांत सकुशल पाए गए हैं।
शेष 08 व्यक्तियों में से कम्पनी प्रागंण से 04 व्यक्तियों के शव निकाले गए हैं। अन्य 04 व्यक्तियों के विषय में जानकारी एकत्र की जा रही है।
उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि इस सम्बन्ध में कोई जानकारी के लिए ज़िला आपातकालीन केन्द्र सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-220048, 220049, 220882 अथवा 221200 या ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समन्वयक के मोबाईल नम्बर 62303-76825 पर सूचित करें।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com