हिमाचल डायरी न्यूज़, राजगढ़, 31 जनवरी ।
सिरमौर जिले की सबसे उंची चोटी चुडधार में सुबह से बर्फबारी हो रही है वहीं निचले क्षेत्र राजगढ़ आदि मे बूदांबादी दौर जारी हैं हर रोज आसमान पर टकटकी लगाए बैठे किसान व बागबान पिछले 3 महीने से इंतज़ार में थे कि कब बारिश व बर्फबारी हो
एसजेवीएन ने नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को गर्मजोशी से विदाई दी
आख़िरकार आज इंतजार की घड़िया खत्म होती दिख रही है लंबे समय से बारिश ना होने के चलते किसान और बागवान काफी परेशान थे अब बारिश और बर्फबारी होने से किसानों
और बागवानों को उम्मीद जगी है है कि शायद अब जमकर बारिश व बर्फबारी हो जाएगी ।। आज पूरा दिन तो खुल कर बारिश नही हुई ।।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com