हिमाचल डायरी न्यूज़, मंडी, 27 जनवरी ।
मंडी जिला के दाउगी में एक कार के खाई में गिर जाने की वजह से चालक की मौत हो गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करती है जबकि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है ।
विधायक निधि की राशि जारी होने पर ही विधायक प्राथमिकता बैठक में शामिल होगी बीजेपी: जयराम ठाकुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना के तहत आने वाले दाऊगी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस कार में 45 वर्षीय परमिंदर कुमार पुत्र हरिराम निवासी बड़ेहतर डाकघर एचडी गल्लू सुंदर नगर मौजूद था
गाड़ी को चल रहा था परमिंदर को गहरी चोट ने लगने की वजह से मौत हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा हादसे के कारणो का पता लगाया जा रहा है
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि बीएसएल थाना के तहत यह हादसा हुआ है तथा मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करें www.himachaldiary.com